दमोह। ग्राम अंचलीय भौतिक सुविधाओ से परे विकासखंड बटियागढ़ के अंतर्गत मगरोन संकुल के विद्यालय शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के शिक्षक माधव पटेल का चयन इस वर्ष शिक्षा विभाग में राज्य स्तर पर मिलने वाले सबसे बडे पुरस्कार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार "राज्यपाल पुरस्कार" के लिए किया गया है। जो उनको आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उनके द्वारा लगातार किये जा रहे शैक्षिक नवाचार, सीमित अकादमिक सहयोग के बाबजूद अपने निरन्तर कार्य करने की धुन में लगे रहने एवं उनके द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जो प्रयास किये और पर्यावरण चेतना के प्रति विद्यार्थियों और पालको में जागरूकता का संचार लाने के लिए अपनाये जा रहे तरीको, तथा सक्रिय जन सहयोग उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन और उल्लेखनीय व्यक्तिगत उपलब्धियों के आधार पर दिया जा रहा है। इस पुरस्कार के लिए पूरे जिले से बड़ी संख्या में अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें मापदंडो के आधार माधव पटेल का चयन किया गया। इसके पूर्व भी इनको अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। साथ राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) दिल्ली द्वारा फरबरी में आयोजित ''लीडरशिप ऑफ क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इन स्कूल्स "विषय नेशनल कॉन्फ्रेंस में जिसमे देश के सभी राज्यो के शिक्षा से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया साथ ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन व नवोदय विद्यालय समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। मध्यप्रदेश के माध्यमिक विभाग से अकेले प्रतिनिधि के रूप सम्मिलित हुए और प्रस्तुतिकरण के दौरान पूरे देश को अपने कार्यों से परिचित कराया। ये पुरस्कार अभी तक अधिकांश शहरी और बड़े विद्यालयों को मिलता रहा है। यह पहला मौका है जब इतने कम शासकीय सेवा में किसी ग्रामीण विद्यालय के एक युवा शिक्षक को प्राप्त हुआ है।
माधव पटेल को मिला राज्यपाल पुरस्कार