कोरोन्टाईन किये गये लोगों के घरों का दल द्वारा निरीक्षण

दमोह । कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर में क्वांरेन्टाइन किये गये लोगों के घरों का निरीक्षण करने के लिए एक दल का गठन किया गया है। इस दल में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार राय  सहायक संचालक महिला सशाक्तिकरण अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा जिला कम्यूनिटी मोबलाइजर रिषी अहिरवार टीआई इन्द्रा ठाकुर आरक्षक राजेन्द्र दुबे को शामिल किया गया है। गठित दल के द्वारा बजरिया वार्ड नं. 1, बजरिया वार्ड नं. 3, बजरिया वार्ड नं.6, बजरिया वार्ड नं.2 का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोगों के द्वारा जानकारी देने में सहयोग नहीं करने पर समझाइस दी गई। साथ यह चेतावनी दी गई की सहयोग नही किया जायेगा तो एफआईआर दर्ज की जावेगी।