दमोह। जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 814.1 मिमी. अर्थात 32 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 59 मिमी. अर्थात 2.4 इंच वर्षा कम है। इसी अवधि में गत वर्ष 873.1 मिमी. अर्थात 34.4 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा तेन्दूखेड़ा में 1049.8 मिमी. दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख वर्षा दुबे से प्राप्त वर्षा के आंकड़ों अनुसार जिले के वर्षा मापी केन्द्र दमोह में 650 मिमी., पथरिया 853 मिमी., हटा 737 मिमी., पटेरा 681 मिमी.,बटियागढ़ 783.3 मिमी., तेन्दूखेड़ा 1049.8 मिमी तथा जबेरा में 945 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान 43.5 मिमी अर्थात 1.7 इंच वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्षामापी केन्द्र दमोह 30 मिमी., पथरिया 55 मिमी., हटा 33 मिमी., पटेरा 15 मिमी., बटियागढ़ में 49 मिमी, तेन्दूखेड़ा 55.4 मिमी तथा जबेरा में 67 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी. है।
हटा में सुनार नदी बड़ा जलस्तर
ऊपरी क्षेत्र एवं स्थानीय हटा इलाके में बारिश का दौर अनवरत रूप से चल रहा है। जिससे नदी नाले अपने उफान पट है। वही सागर के ऊपरी हिस्सो में लगातार हो रही जोरदार बारिश से उदगम स्थल तड़ा केशली से होक्त नगर हटा से बहने वाली सुनार नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके उफान पर आने से नगर हटा के लोगो को हुजूम सुनार नदी के घाटो पर नदी का उफान देखने उमड़ता रहा।