झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर प्रशासनिक अमले की छापामार

क्लीनिकों को किया गया सील


दमोह। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दमोह के प्रशासनिक अमले ने छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर आधा दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। दरअसल तहसीलदार बबीता राठौर एवं डॉ केके अठया जिला स्वास्थ्य अधिकारी दमोह कोतवाली थाना प्रभारी एचआर पांडे के नेतृत्व में की गई छापामार कार्यवाही में दल ने दमोह शहरी क्षेत्र में चल रहे अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापा मारकर उन पर मध्यप्रदेश उपचार ग्रह तथा रुजोपचार संबंधी स्थापनाएं रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन अधिनियम 1973 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्लीनिक सील किये गए है। जिसके तहत डॉ तरुण श्रीवास्तव सुरेश बुधवानी राजेन्द्र संगतानी इसराइल खान नईम खान रशीद खान डॉ मजीद खान डॉ पटेरिया डॉ विनय रैकवार आदि की क्लीनिक पर उक्ताशय की कार्यवाही की गई है।