झाड़ियों में मिला अज्ञात युवती का श

दमोह । हाइवे पर अभाना और शशिपुर रोड के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध अवस्था मे मिलने से हड़कंप भरे हालात देखे गये। चरवाहे की सूचना पर नोहटा थाना प्रभारी एसएस राजपूत ने मौके पर पहुंचकर जानकारी एसडीओपी अशोक चौरसिया एफ एस एल अधिकारी किरण सिंह को दी एवं डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की संयुक्त टीम ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की। मृतिका की उम्र 25 वर्ष के आस पास भटाय जा रही है। मृतिका शव तीन से चार दिन पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अज्ञात युवती का शव सुनसान जगह पर झाड़ियों में मिलने से मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है। मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और मृतिका के शव की शिनाख्ती के भरसक प्रयास किये जा रहे है। वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या कर उसके शव को फेंका गया है। बहरहाल पुलिस ने युवती के शव को शव गृह में सुरक्षित रखा है।