दमोह। हिंडोरिया थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गणेश विसर्जन और तजियो को लेकर जिला कलेक्टर तरूण राठी के आदेश पर बैठक में एसडीएम गगन विसेन और एसडीओपी केबी उपाध्याय और नगर परिषद हिंडोरिया की सीएमओ नीतू सिंह और आरआई सुरेश खटीक एवं थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया की गणेश विसर्जन और ताजिया विसर्जन के लिये वाहन की व्यवस्था की जायेगी और सभी गणेश प्रतिमा उस वाहन मे रखे जाएंगे और शासन की तरफ से विसर्जन किया जायेगा और इसी तरह तजिया का विसर्जन किया जायेगा। बैठक में एसडीएम गगन विसेन, एसडीओपी उपाध्याय, नगर परिषद हिंडोरिया की सीएमओ नीतू सिंह, आरआई सुरेश खटीक, थाना प्रभारी विजय मिश्रा, बिलाई चौकी प्रभारी शिवनारायण यादव, बांदकपुर चौकी प्रभारी आरबी पांडे सुधांशु चौबे गोविंद सेन रामसींग ठाकुर मदन चौरसिया अब्दुल हफीज खान, अब्दुल अलीम खान खेमचंद चौरसिया होशियार चक्रवर्ती एवं विद्युत मंडल के कर्मचारियों और नगर के गणवान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिंडोरिया थाने में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
• ANIL SEN WWW.JABALPURDARPAN.IN