दमोह ।गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत दमोह नगर में लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है। यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। अभियान जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी के निर्देशन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इस अभियान के चौथे चरण में घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाले निकाय के वाहन चालकों एवं हेल्परों को शासन निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया। इस अभियान के तहत गुरूवार को स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान के द्वारा सभी चालकों एवं हेल्परों को घर से निकलने वाले कचरे को गाड़ी में तीन हिस्सों में लेने के लिये प्रशिक्षण दिया गया ओर बताता गया कि आप जिन घरों में कचरे को लेने के लिए जाते हैं। उनको बताएं कि आपको किस डिब्बे में कौन सा कचरा डालना है। जिसमें गीला कचरा गाड़ी के हरे भाग में, सूखा कचरा नीले भाग में एवं घरैलू हानिकारक कचरा गाड़ी में अलग से लगे पीले बाक्स में लेने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर निकाय के वाहन चालक हेल्पर एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने सभी नगर वासियों से अपील की है गंदगी भारत छोड़ो अभियान में हमारा सहयोग करें।
गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत वाहन चालकों को दिया प्रशिक्षण