डॉ अभिषेक जैन दमोह के लिए कार्यमुक्त

दमोह। पिछले अनेक दिनों से डाइट के कोविड केयर एवं कोरेन्टीन सेंटर में सेवाएं दे रहे एएमओ डॉ अभिषेक जैन को दमोह जिला चिकित्सालय के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। सीबीएमओ डॉ पीडी करगैया ने बताया कि जिला चिकित्सालय से 26 अगस्त को डॉ अभिषेक जैन को कार्यमुक्त करने का आदेश मिला था। परन्तु कार्य की अधिकता के चलते उन्हें गुरुवार को दोपहर बाद कार्यमुक्त किया गया। कोविड केयर एवं कोरेन्टीन सेंटर में अभी किसी की ड्यूटी नही लगाई गई है।