भीड़ भरे स्थल से मोटर साईकल चोरी

दमोह।  हटा में पिछले दिनों हुई चोरियों का पुलिस पता भी नही कर पाई थी कि गुरुवार को एक और मोटर साइकिल चोरी हो जाने का घटना क्रम सामने आया है। दरअसल नगर के बड़ा बाजार में पुलिस थाने के चंद कदम दूरी पर पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत के निवास के ठीक सामने प्रदीप फ़ोटो कॉपी संचालक सौरभ सुमित अग्रवाल की हीरो कंपनी की मोटर साईकल क्रमांक एमपी 34 एमएफ 3085 चोरी हो गई। बताया गया है कि दिन दहाड़े दोपहर 2 से 3 बजे के बीच मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सामने आई जानकारी के अनुसार मंदिर मस्जिद चौराहा, बस स्टैंड चौराहा एवं हसन मेडिकल के सीसीटीव्ही कैमेरा भी लगे है किंतु किसी भी कैमरे में मोटर साईकल चोरी की घटना रिकॉर्ड नही हो पाई है। घटना की रिपोर्ट हटा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस घटना क्रम की पड़ताल में जुट गई है।